Teaching of Physical Science

प्रश्न 2 : वैज्ञानिक विधि का अर्थ बताते हुए समझिए ?

उत्तर :
वैज्ञानिक विधि का अर्थ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास तथा वैज्ञानिक प्रणाली का प्रशिक्षण विज्ञान शिक्षा के दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं । जिस व्यक्ति में इन उद्देश्यों के चिन्ह नहीं,उसे वैज्ञानिक व्यक्ति नहीं कहा जा सकता। विज्ञान के तथ्यों, सूचनाओं का संकलन करने के साथ-साथ उसका व्यवहार तथा मनोवृत्ति भी वैज्ञानिक होनी चाहिए, वैज्ञानिक विधि कक्षा के वातावरण एवं अध्यापक के व्यक्तिगत उदाहरण द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में समर्थ है । वैज्ञानिक प्रणाली, विज्ञान की प्रणाली, समस्या समाधान प्रणाली सभी एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं । इसे निम्न तरह से परिभाषित किया गया है

(1) यह एक ऐसी प्रणाली अथवा प्रक्रिया है, जिसे विज्ञान प्राप्ति हेतु वैज्ञानिक अपनाते हैं।

(2) यह समस्या को वैज्ञानिक विधि (ढंग) से हल करने की सर्वोत्तम विधि है।

विज्ञान शिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के बारे में समझना एवं उसमें घटित होने वाली घटनाओं की व्याख्या करना है। कोई भी वैज्ञानिक किसी तथ्य को बगैर उसकी सत्यता की जाँच किये स्वीकार नहीं करता एवं स्वयं किसी तथ्य को अनुसरण करने से पहले एक सुव्यवस्थित तरीके से उसकी सत्यता अथवा उपयोगिता की जाँच-पड़ताल करता है । इस तरह वह जिस विधि या तरीकों का उपयोग अपने कार्यों के समस्या समाधान के लिए करता है वैज्ञानिक विधि कहलाती है

वास्तव में वैज्ञानिक विधि समस्या समाधान विधि है । यह विधि उन महत्वपूर्ण विधियों में से एक है, जिनमें शिक्षक एवं छात्र समस्या के प्रति आकर्षित होकर सुव्यवस्थित तथा क्रमबद्ध ढंग से इसका समाधान निकालने में तत्परता से जुट जाते हैं । इस विधि के अंतर्गत ज्ञान प्राप्ति की बजाय उसमें अभ्यास को ज्यादा महत्व दिया जाता है । इस विधि का महत्व इसलिए और ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि इसमें प्रायोगिक कार्यों हेतु महत्वपूर्ण व्यवस्था होती है। एक बार छात्रों को इस विधि द्वारा अध्ययन तथा अभ्यास करा देने के पश्चात् उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अन्य समस्याओं के समाधान में भी वैज्ञानिक पदों का प्रयोग करेंगे। चाहे वह नवीन समस्या उनके लिए अपरिचित ही क्यों न हो। आधुनिक विज्ञान सिर्फ ऐसे तथ्यों का समूह है, जिनका प्रत्यक्ष ज्ञान सभी व्यक्तियों को उनकी ज्ञानेन्द्रियों द्वारा हो सकता है।


BU BHOPAL