MP Board Notes
Home> Introduction to Computer >Q 57

Que : 57. विंडोज के ओवरव्यू को समझाइए।
Answer:

उत्तर- विंडोज के विभिन्न वर्जनों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाइए। पर्सनल कम्प्यूटर (PC) के लिए 1980 से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के रूप में डॉस को प्रयोग में लाया जाता था। इसके पश्चात् माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने 1983 में विंडोज 1.0, 1985 में 2.0 बनाए। विंडोज के ये वर्जन प्रयोग करने में कठिन थे तथा इनके सॉफ्टवेयर कम शक्तिशाली थे जिससे ये वर्जन अत्यधिक प्रसिद्ध नहीं हुए।

विंडोज के विभिन्न वर्जन जो कि प्रयोग करने में आसान तथा महत्वपूर्ण हैं, निम्नलिखित प्रकार से हैं-

(i) विंडोज 3.1 (Windows 3.1)- 1992 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने 3.1 नाम से विंडोज बनाया। यह प्रोग्राम डॉस पर रन होता था फिर भी विंडोज 3.1 में डॉस की बजाए निम्नलिखित विशेषताएँ थीं -

(अ) विंडोज 3.1 में डॉस के कैरेक्टर यूजर इंटरफेस के स्थान पर ग्राफिकल यूजर इंटरफेस को प्रयोग में लिया गया। विंडोज 3.1 ने कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान व सुगम बनाया। यूजर अपने प्रोग्राम रन करने के लिए स्क्रीन पर बने ग्राफिकल आइकन, जो कि एक कमाण्ड होता था, पर माउस का क्लिक करके करता था।

(ब) विंडोज 3.1 ने पी.सी. को एक साथ एक से अधिक कार्य करने की क्षमता प्रदान की।

(स) विंडोज 3.1 में प्रिंट किये हुए पेज के समान फॉन्ट साइज, आकार, प्रकार प्रयोग में लिया जाने लगा।

(ii) विंडोज 95 (Windows 95) - विंडोज 95 एक पूरी तरह से नया सेल्फ कंटेन्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि ‘एम.एस. डॉस' या 'पी.सी. डॉस' ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडोज ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस के सिन्टैक्स को हटाने के लिए बनाया गया। इसके साथ-साथ नेटवर्किंग कम्युनिकेशन क्षमताओं को प्रदान करने में भी इसने नए फीचर्स, कार्यों और ऐप्लीकेशन्स को प्रस्तुत किया है। विंडोज 95 उपयोग करने में और अधिक आसान है।

विंडोज 95 में निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं -

(अ) विंडोज 95 एक 32-बिट, सिंगल यूजर, बहुउद्देशीय और ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस (GUI) संचालन सिस्टम है।

(ब) यह अधिक तेज और संचालन में अधिक शक्तिशाली होता है।

(स) यह विषय के साथ तस्वीर की सुविधा भी प्रदान करता है।

(द) यह नेटवर्किंग, फैक्स और मल्टीमीडिया. जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।

(इ) यह ई-मेल सुविधा उपलब्ध कराता है।

(फ) यह सी.डी. ड्राइव सुविधा प्रदान करता है जिसके द्वारा गानों को देख/सुन सकते हैं, खेल का आनंद ले सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं आदि।

(य) स्क्रीन सेवर के वॉलपेपर के रूप में कम्प्यूटर मैमोरी में कुछ दृश्य संग्रह कर सकते हैं

(र) यह सीखने, उपयोग, प्रबंध और व्यवस्था में आसान है।

(ल) यह वर्तमान हार्डवेयर, नेटवर्क और प्रदर्शन स्तर के संगत है।

(व) यह प्लग और प्ले स्तर के संगत होता है।

(iii) विंडोज 98 (Windows 98)- विंडोज 98 सिंगल यूजर, एक साथ एक से अधिक कार्य करने वाला (multitasking) और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रदान करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण यह अन्य ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए वातावरण तैयार करता है तथा स्वयं भी कुछ महत्वपूर्ण ऐप्लीकेशन प्रदान करता है, जैसे - वर्ड पैड, नोटपैड, पेन्ट, एड्रेस बुक, कैलकुलेटर, कैलेन्डर इत्यादि।

विंडोज 98 में निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं -

(अ) इसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर 4.0 है। इंटरनेट के उपयोग को आसान बनाने के लिए इसमें 4.0 इंटरनेट एक्सेस जोड़ा जाता है जिससे यह वर्ल्ड वाइड वेब को उपलब्ध कराता है तथा पुराने सॉफ्टवेयर के साथ पूर्ण संगतता बनाये रखने में भी समर्थ होता है।

(ब) इसमें विंडोज 95 की अपेक्षा अधिक अच्छा मल्टीमीडिया और खेल सामग्री होती है।

(स) इसमें ई-मेल को संभालने का नया प्रोग्राम होता है, जिसे आउटलुक एक्सप्रेस कहते हैं। यह उपयोग के लिए काफी कम जटिल और आसान होता है।

(द) यह नए प्रकार की I/O डिवाइस को प्रदान करता है, जैसे – डिजिटल कैमरा, फोर्स फीडबेक जॉयस्टिक, डी.वी.डी. इत्यादि।

(इ) यह कम शक्ति खपत की सुविधा प्रदान करता है|

(फ) यह आधुनिक नेटवर्किंग सपोर्ट टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल के साथ देता है तथा आधुनिक डायल-अप नेटवर्किंग प्रदान करता है।

(य) यह विभिन्न ऐप्लीकेशन्स से प्राप्त आँकड़ों के लिए क्लिपबोर्ड प्रदान करता है।

(र) यह ऑब्जेक्ट लिंकिंग और इम्बेडिंग (OLE) सामग्री प्रदान करता है जिसके द्वारा कोई भी ग्राफ चार्ट या तस्वीर आदि को वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट में जोड़ा जा सकता है।

(ल) विंडोज 98 ऐप्लीकेशन अधिक तेजी से चलता है।

(व) विंडोज 98 सक्रिय डेस्कटॉप में दो परतें होती हैं। विंडो के पीछे ‘एच.टी.एम.एल' परत होती है जो आपकी पसंद की वेबसाइट की छवि को प्रदर्शित करती है।

(iv) विंडोज 2000 (Windows 2000) - माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का सबसे नया वर्जन, विंडोज 2000 है। यह विंडोज 98 तथा विंडोज NT के गुणों को प्रदर्षित करता है। विंडोज 2000 निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं –

(अ) विंडोज 2000 प्रोफेशनल सर्वर (Windows 2000 Professional Server) – इस डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम ने विंडोज वर्कस्टेशन-4 का स्थान लिया है। इसमें विंडोज 98 की सुविधाएँ और विंडोज NT की शक्ति व विश्वसनीयता होती है।

(ब) विंडोज 2000 स्टैण्डर्ड एजुकेशन सर्वर (Windows 2000 Standard Education Server) – ऐप्लीकेशन, फाइल, प्रिंट व इंटरनेट सर्विसेज के लिए यह एक विस्तृत प्लेटफॉर्म है। इसने विंडोज NT सर्वर-4 का स्थान लिया है। इसमें अधिक विश्वसनीयता तथा स्केलेबिलिटी पावर होती है।

(स) विंडोज 2000 एडवांस सर्वर (Windows 2000 Advance Server) - यह एक सशक्त सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसने विंडोज NT सर्वर-4 एन्टरप्राइज एडीशन का स्थान लिया है। विंडोज 2000 एडवांस सर्वर को एन्टरप्राइज लेवल नेटवर्किंग एन्वायरमेंट के लिए बनाया गया है, जिसके लिए बहुत अधिक उपलब्धता व स्केलेबिलिटी की आवश्यकता होती है।

(द) विंडोज 2000 डेटा सेंटर सर्वर (Windows 2000 Data Center Server) - जब यह मार्केट में आया था तो इसे विंडोज 2000 सर्वर फैमली में बहुत अधिक उन्नत स्तर के लिए उपयोग किया गया। यह विंडोज 2000 एडवांस सर्वर, एडवांस क्लस्टरिंग और 16-way SMP तथा 32-way SMP जो कि ओरिजनल इक्यूमेंट मेन्युफैक्चर्स के द्वारा दिया जाता है, के सभी गुणों को शामिल करता है।