MP Board Notes
Home> Introduction to Computer >Q 55

Que : 55. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? इसके लाभों को बताइए।
Answer:

उत्तर- सन् 1995 में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने कम्प्यूटर क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन किया और एक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जिसका नाम एम.एस. विंडोज 95 रखा गया। यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कम्प्यूटर डेटा और सूचना स्टोर करने के अलावा उनके प्रबंधन और विभिन्न परिस्थितियों के लिए निर्णय का कार्य भी करता है, इसलिये मानव और हार्डवेयर के मध्य परस्पर सम्पर्क स्थापित करने के लिए इसमें सॉफ्टवेयर प्रोग्राम स्टोर किये जाते हैं। ये सॉफ्टवेयर प्रोग्राम मानवीय भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी आदि) का हार्डवेयर के समझने योग्य मशीनी भाषा में अनुवाद करते हैं। यही साफ्टवेयर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे यूजर और कम्प्यूटर के मध्य एक सम्पर्क स्थापित हो जाता है। यह परस्पर सम्पर्क इंटरफेस कहलाता है। कम्प्यूटर और यूजर के मध्य इंटरफेस के निम्नलिखित प्रकार हैं-

(i) टेक्स्चुअल इंटरफेस,

(ii) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित है। इस इंटरफेस में यूजर स्क्रीन पर चित्र रूप (graphical) में प्रदर्शित प्रोग्रामों का आइकन और मेन्यू के निर्देशों को इंगित करता है। इन चित्र रूप प्रतीकों को इनपुट डिवाइस माउस की सहायता से चुना जाता है और क्रियान्वित किया जाता है। जैसे कि किसी फाइल को प्रिंटर द्वारा प्रिंट करवाना है, तो ग्राफिकल यूजर इंटरफेस स्क्रीन पर प्रिंटर के चित्र का एक छोटा प्रतीक स्थित रहता है, जो माउस द्वारा इंगित करने पर प्रिंटर द्वारा प्रिंट करवाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त ग्राफिकल यूजर इंटरफेस द्वारा ऐप्लीकेशन प्रोग्रामों को आयताकार बॉक्स के रूप में प्रदर्शित किया जाता है जिन्हें विंडो कहा जाता है। इस इंटरफेस में सभी प्रोग्रामों को स्क्रीन पर विंडो के रूप में प्रदर्शित किया जाता है, अतः इसका नाम विंडोज रखा गया है।

ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित विंडो अपने कार्य और अनुप्रयोगों के आधार पर निम्नलिखित दो प्रकार की होती है-

(i) ऐप्लीकेशन विंडो (Application Window)- ऐप्लीकेशन विंडो किसी भी ऐप्लीकेशन प्रोग्राम को आरम्भ करने पर प्रदर्शित मुख्य विंडो होती है। यह ऐप्लीकेशन प्रोग्राम में लागू किये जाने वाले सभी निर्देशों को प्रस्तुत करती है और ऐप्लीकेशन प्रोग्राम का केन्द्र होती है, अतः इसे 'प्रोग्राम विंडो' भी कहते हैं।

ऐप्लीकेशन विंडो के निम्नलिखित भाग होते हैं, जैसे- टाइटल बार, मेन्यू बार, मिनीमाइज और मैक्सिमाइज बटन, क्लोज बटन, विंडो आइकन, पुश बटन, रेडियो बटन, चैक बॉक्स, टैक्स्ट बॉक्स, लिस्ट बॉक्स आदि।

(ii) डॉक्यूमेंट विंडो (Document Window) – डॉक्यूमेंट विंडो किसी ऐप्लीकेशन विंडो में प्रदर्शित होने वाली विंडो होती है। ऐप्लीकेशन विंडो में से जब किसी फाइल को खोलते हैं, तो वह इसकी डॉक्यूमेंट विंडो में प्रदर्शित होती है। डॉक्यूमेंट विंडो, ऐप्लीकेशन विंडो से उत्पन्न विंडो होती है। अतः डॉक्यूमेंट विंडो स्वतंत्र रूप से अर्थात् ऐप्लीकेशन विंडो के अभाव में प्रदर्शित नहीं हो सकती है। ऐप्लीकेशन विंडो में ऐप्लीकेशन प्रोग्राम के सभी अवयव होते हैं। जिनका उपयोग इसकी सभी डॉक्यूमेंट विंडोज में किया जाता है जबकि डॉक्यूमेंट विंडो के सभी अवयव केवल उसमें प्रदर्शित फाइल पर ही लागू किये जा सकते हैं।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ (Advantages of Windows Operating System)- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के निम्नलिखित लाभ हैं -

(i) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) - विंडोज एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें विभिन्न प्रकार की विंडो होती हैं जिन्हें डायलॉग बॉक्स कहते हैं। इन बॉक्सों पर सारे निर्देश लिखे रहते हैं और बटन बने रहते हैं जिन्हें पढ़कर प्रयोग करना यूजर के लिए बहुत आसान है।

(ii) विश्वसनीयता (Reliability)- विंडोज के टूल्स लगातार प्रयोगकर्ता को हार्ड डिस्क व सिस्टम फाइल्स को जाँचने में मदद करते हैं। ट्रबल शूटर्स कम्प्यूटर की कठिनाइयों को ठीक करने में मदद करते हैं।

(iii) गति (Speed)- मेन्टीनेन्स विजार्ड का प्रयोग करके यूजर आसानी से कम्प्यूटर की गति व कार्य कुशलता को बनाये रख सकते हैं। फाइल्स को कुशलतापूर्वक स्टोर करने और हार्ड डिस्क के स्थान को सुरक्षित करने के लिए FAT (fileallocation table) का प्रयोग किया जाता है।

(iv) मनोरंजन (Entertainment) – विंडोज कम्प्यूटर पर उच्च गुणवत्ता व क्षमता वाली डिजिटल फिल्म व गाने देखने व सुनने के लिए डीवीडी व डिजिटल ऑडियो को उपलब्ध कराता है तथा माइक्रोसॉफ्ट वेब टीवी के प्रयोग से टीवी प्रसारण भी देखा जा सकता है।

(v) ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website)- विंडोज के बारे में तकनीकी प्रश्नों का उत्तर ढूँढने के लिए ‘सपोर्ट ऑन लाइन' वेबसाइट का उपयोग किया जाता है।

(vi) उपयोग में सरल (Easy to Use)- विंडोज पर उपस्थित विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयरों को यूजर डेस्कटॉप पर स्थित विभिन्न आइकनों पर दो बार क्लिक करके खोल सकता है। नए हार्डवेयर को जोड़ना आसान हो गया है क्योंकि विंडोज यूनिवर्सल सीरियल बस को सपोर्ट करता है।

(vii) मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (Multiuser Operating System) - विंडोज एक बहुउपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें कई यूजर्स एक साथ काम कर सकते हैं।

(viii) मल्टीप्रोग्रामिंग (Multiprogramming) - विंडोज में एक ही कम्प्यूटर पर एक साथ कई विंडो खोल सकते हैं। ये विंडोज विभिन्न प्रोग्राम की हो सकती हैं, जैसे – पेंट ब्रश की विंडो, नोटपैड की विंडो आदि। इसके अलावा एक से अधिक काम एक साथ किये जा सकते हैं।

(ix) नेटवर्क सक्षमता (Network Delegency)- विंडोज नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिसके अन्तर्गत यह निम्नलिखित कार्यों को भी करता है-

(अ) रिसोर्स शेयरिंग,

(ब) रिमोट रिसोर्स एडमिनिस्ट्रेशन,

(स) रिमोट मॉनिटरिंग,

(द) सिक्योरिटी।

(x) शॉर्टकट (Shortcut) - विंडोज में किसी भी कमांड तथा प्रोग्राम का आइकन बनाकर डेस्कटॉप पर रखा जा सकता है। उस प्रोग्राम के निश्चित स्थान पर बिना पहुँचे ही उसे रन किया जा सकता है। इससे कार्य करने में आसानी तथा समय कम लगता है।