MP Board Notes
Home> Introduction to Computer >Q 111

Que : 111. किसी स्लाइड में टैक्स्ट को एड करने की प्रक्रिया समझाइए।
Answer:

उत्तर- जब नई स्लाइड को बनाया जाता है तो पावरपॉइंट प्रत्येक स्लाइड को प्लेसहोल्डर्स में भर देता है जिनमें टैक्स्ट रखे होते हैं। स्लाइड टाइटल और उसके मेन टैक्स्ट का प्लेसहोल्डर्स उसके ऑटो लेआउट पर निर्भर करता है।

किसी स्लाइड में स्लाइड टाइटल तथा टैक्स्ट एन्टर कराने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करते हैं-

(i) स्लाइड में उपस्थित प्लेसहोल्डर के क्लिक टू एड टाइटल टैक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करते हैं। ऐसा करते ही क्लिक टू एड टाइटल टैक्स्ट बॉक्स के चारों ओर एक मोटा ग्रे बॉर्डर तथा प्लेसहोल्डर के टाइटल के स्थान पर इन्सर्शन पॉइंट दिखाई देता है।

(ii) अब इसमें स्लाइड का टाइटल टाइप करते हैं।

(iii) अब प्लेसहोल्डर के दूसरे ऑप्शन क्लिक टू एड टैक्स्ट पर क्लिक करते हैं। इसके बाद इसमें टैक्स्ट को टाइप करते हैं।

यदि एन्टर किया गया टैक्स्ट बहुत बड़ा है तो पावरपॉइंट ऑटोमेटिकली टैक्स्ट को नई लाइन में रैप करके उसके इन्डेन्ट्स को सैट कर देता है। पावरपॉइंट में टैक्स्ट की एडिटिंग ऐरो, बैकस्पेस, डिलीट आदि 'की' से की जाती है।