MP Board Notes
Home> Introduction to Computer >Q 10

Que : 10. कम्प्यूटर सिस्टम का ओवरव्यू बताइए।
Answer:

उत्तर- एक या एक से अधिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कार्यरत यूनिट्स के समूह को एक सिस्टम कहते हैं, जैसे- अस्पताल एक सिस्टम है, जिसकी यूनिट्स हैं - डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा की डिवाइस, ऑपरेशन थियेटर आदि। इसका लक्ष्य है मरीजों की सेवा व चिकित्सा।

इसी प्रकार कम्प्यूटर भी एक सिस्टम के रूप में कार्य करता है, जिसके निम्नलिखित भाग या यूनिट्स होती हैं -

(i) कम्प्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware)- कम्प्यूटर के यांत्रिक (mechanical), वैद्युत (electrical) तथा इलेक्ट्रॉनिक भाग, कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं।

(ii) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) - ये वे प्रोग्राम हैं जो कम्प्यूटर को यह निर्देश देते हैं कि किस प्रकार डेटा प्रोसेस किया जाए और आवश्यक इनफॉर्मेशन जनरेट की जाएँ ।

(iii) कम्प्यूटर यूजर्स (Computer Users) - वे लोग जो कम्प्यूटरीकृत डेटा तैयार करते हैं, प्रोग्राम लिखते हैं, कम्प्यूटर को चलाते हैं और आउटपुट प्राप्त करते हैं, कम्प्यूटर पर्सनेल या यूजर कहलाते हैं।

एक कम्प्यूटर सिस्टम प्रभावशाली रूप से तभी कार्य कर सकता है, जबकि इसके तीनों भाग सुचारु रूप से क्रियाशील हों। किसी भी एक भाग के क्रियाशील न होने की दशा में संपूर्ण सिस्टम काम नहीं कर सकेगा।