Zoology प्राणीशास्त्र

प्रश्न 4 : पक्षी व सरीसृप यूरिकोटेलिक होते हैं अमोनोटेलिक नहीं, क्यों ?

उत्तर– पक्षी व सरीसृप यूरिकोटेलिक होते हैं अमोनोटेलिक नहीं, क्योंकि इनके प्रमुख उत्सर्जी अंत-उत्पाद यूरिक अम्ल एवं यूरेट (urates) होते हैं जो अमोनिया गैस अथवा यूरिया से अपेक्षाकृत कम विषैले होते हैं तथा जल में भी तुलनात्मक कम घुलनशील होते है।


hi