Zoology प्राणीशास्त्र

प्रश्न 38 : फीरोमोन्स क्या है ?

उत्तर- फीरोमोन्स बाह्य एण्डोडर्मल बहिःस्त्रावी ग्रन्थियों द्वारा स्त्रावित तथा बाहरी पर्यावरण में मुक्त किये गये रसायन होते हैं। वे उसी जाति के अन्य जन्तुओं के व्यवहार को प्रभावित कर उनकी विशिष्ट प्रतिक्रियाओं के कारण बनते हैं। फीरोमोन किसी प्राणी द्वारा शरीर से बाहर स्रावित किये जाने वाले रासायनिक पदार्थ हैं जो उसी जाति के एक अन्य प्राणी के व्यवहार तथा कार्यिकी को विशिष्ट रूप से प्रभावित करते हैं।


hi