Zoology प्राणीशास्त्र

प्रश्न 36 : धागाकरण (रीलिंग) क्या है ?

उत्तर- धागाकरण (Reeling)- सेरीकल्चर के अन्तर्गत एकत्रित किये गये कोकूनों को जल में उबाला जाता है। गर्म जल में उबालने से धागों के बीच के बन्धन कमजोर हो जाते हैं। अतः कोकून से धागा अलग करने में सुविधा होती है। कोकून से धागा खोलने की। क्रिया रीलिंग (Reeling) कहलाती है।


hi