रसायनशास्त्र

प्रश्न 87 : तरंग फलनों के गुणों की व्याख्या कीजिए।

उत्तर- तरंग फलनों के गुण निम्नलिखित हैं-

1. तरंग फलन का वास्तविक होना आवश्यक नहीं है। वह सम्मिश्र भी हो सकता है।

2. तरंग फलन का मान सभी जगह परिमिति होना चाहिए। अतः तरंग फलन का मान किसी बिन्दु पर न तो अपरिमित होना चाहिए और न ही शून्य।

3. तरंग फलन एक सतत फलन होना चाहिए।

4. तरंग फलन एकमानी फलन होना चाहिए अर्थात् तरंग फलन का एक बिन्दु पर एक ही मान होना चाहिए।


hi